रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच आम आदमी पार्टी एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है. आम आदमी पार्टी की मुंबई इकाई ने ट्वीट कर कहा कि- रणबीर-आलिया की शादी की गेस्ट लिस्ट लीक, लिंक पर क्लिक कर देखें कि इस लिस्ट में किसने जगह बनाई है.
महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
दरअसल ट्वीट के जरिए AAP ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट में दिए गए लिंक पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने AAP के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक खुलेगा. लिंक खुलते ही इंस्टाग्राम पेज पर लिखा मिलेगा- गेस्ट लिस्ट लीक्ड, चेक करने के लिए राइट स्वाइप करें.
ट्वीट का असली मकसद अब पता चलता है. राइट स्वाइप करने पर शादी में आए मेहमानों की लिस्ट के बजाय महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की तस्वीर सामने आती है. महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए AAP ने उद्धव की तस्वीर के ऊपर लिखा- 1500 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी बीएमसी मीठी नदी को साफ करने से कोसों दूर है.
मुंबई को AAP की जरूरत
अन्य फोटो में AAP ने लिखा- महाराष्ट्र में बिजली का बिल सबसे ज्यादा है, यहां 9.76 प्रति यूनिट बिजली मिलती है. पेट्रोल की कीमतों पर उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए आप ने लिखा- परभनी के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमतें सबसे अधिक हैं. आम आदमी पार्टी ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई की BEST बसों का एक हजार करोड़ रुपए बकाया है. इसके अलावा मुंबई के 78 फीसदी स्लम्स में पानी की सप्लाई की दिक्कत है. अंतिम स्लाइड में पार्टी ने लिखा- मुंबई को AAP की जरूरत है. यूजर्स को उद्धव सरकार पर निशाना साधने का AAP का यह तरीक खूब पंसद आ रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
फोन पर बात करते हुए लड़की ने पार की लापरवाही की सारी हदें, ऊपर से गुजर गई ट्रेन..
कुदरत के करिश्मे का दर्शाता है ये अनोखा पेड़, ऑक्सीजन के साथ देता है पीने योग्य पानी