(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: अजित पवार के NDA में शामिल होने पर रावसाहेब दानवे बोले- 'हमारा रुख साफ है जिसको...'
NCP Crisis: केंद्रीय मंत्री और जालना से लोकसभा सांसद रावसाहेब दानवे ने कहा कि जो हमारी सरकार चलाने के फॉर्मूले का पालन करने के लिए तैयार है, उसका बीजेपी में स्वागत है.
Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे (Raosahab Danve) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे उन लोगों के लिए खुले हैं जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में विश्वास है. मंत्री दानवे का यह बयान ऐसे समय में आया जब अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व में एनसीपी के आठ विधायक महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने 2 जुलाई को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. जबकि आठ अन्य विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के सरकार में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री दानवे ने कहा कि हमारा रुख स्पष्ट है, जिसको पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास है वे हमारे साथ जुड़ सकते हैं. उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करने औरंगाबाद आए थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. दानवे वे कहा कि अगर वे सरकार चलाने के लिए तय किए गए फॉर्मूला का पालन करने के लिए तैयार हैं तो वे बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं.
पंकजा के बारे में फैलाई जा रही अफवाह- दानवे
वहीं, बीजेपी नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकल पर दानवे ने कहा कि उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वह किसी अन्य पॉलिटिकल पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रही हैं. कई लोग हैं जो अफवाह फैलाते हैं. पंकजा ने कई बार साफ किया है कि वह किसी अन्य राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगी.
कुछ दिन ब्रेक लेना चाहती हूं- पंकजा मुंडे
बता दें कि मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा था कि उन्होंने कभी भी पार्टी के हित के खिलाफ नहीं काम किया है और वह चाहती हैं कि बीजेपी की जो विचारधारा दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी वाली है, वह विचारधार बरकरार रहे, वह इसी भावना के साथ बड़ी हुई हैं. पंकजा ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की है. उनके बीजेपी छोड़ने को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है. वह कुछ दिन ब्रेक लेना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: पंकजा मुंडे के BJP छोड़ने की अटकलों पर डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'अगर उनके मन में कोई...'