Ratan Tata Death News: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. इसको लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक में इस संबंध में शोक प्रस्ताव पेश किया. इस अवसर पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें केंद्र से रतन टाटा को उनकी उपलब्धियों के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया गया.


रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएम एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें देश का अभियान बताया है. टाटा के निधन पर महाराष्ट्र में एक दिन के शोक की घोषणा की गई है. रतन टाटा को श्रद्धांजलि के तौर पर यह राजकीय अंत्येष्टि होगी. इस दौरान प्रदेश के सरकारी कार्यालयों के राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे, इसके साथ ही राज्य में कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे. रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.


मुंबई ने अपना पितामह खो दिया है- एकनाथ शिंदे
इससे पहले 'एक्स' पर पोस्ट कर सीएम एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा के निधन पर शोक भी जताया था. उन्होंने लिखा, "रतन टाटा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. टाटा भारतीय उद्योग जगत के महानतम लोगों में से एक थे. टाटा समूह के माध्यम से उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारतीय उद्योग को दुनिया में एक उल्लेखनीय स्थान मिले. उन्हें उनकी नैतिकता, नेतृत्व और राष्ट्र प्रेम के लिए हमेशा  याद किया जाएगा. उनमें अंदर निर्णय लेने का असाधारण गुण था. उन्होंने हमारे जीवन को बदल दिया. उन्होंने दुनिया में भारत को देखने के तरीके को बदल दिया. विश्व ने एक दूरदर्शी और भारत ने अपना एक महान पुत्र खो दिया है. मुंबई ने अपना पितामह खो दिया है."


बता दें कि आज गुरुवार को शाम चार बजे मुंबई के वर्ली इलाके में रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा गया है. जहां दोपहर साढ़े तीन बजे तक लोग उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें: Ratan Tata Death: रतन टाटा को कितने बजे से लोग दे सकेंगे श्रद्धांजलि, कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?