Ratan Tata Death News: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा और दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 86 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि भारत के 'रत्न' को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. वहीं आज शाम चार बजे वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. 


लोग कहां कर सकेंगे अंतिम दर्शन?
रतन टाटा के पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित उनके घर लाया गया है. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा. जहां सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वर्ली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा. यहीं साइरस मिस्त्री का भी अंतिम संस्कार हुआ था.


घर पर ही दी जाएगी सलामी
वहीं मुंबई पुलिस के सम्मान गार्ड टीम ने एबीपी न्यूज से बताया कि रतन टाटा को उनके घर के बाहर ही सलामी दी जाएगी. बता दें मुंबई पुलिस बैंड में कुल 23 लोग होते हैं. 23 लोगों में से 21 लोग बैंड के अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हैं और दो गार्ड होते हैं. यहां ही रतन टाटा के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा जाएगा.






मुंबई पुलिस के दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त अभिनव देशमुख ने कहा, "सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए NCPA में रखा जाएगा, जो भी लोग दर्शन के लिए आएंगे उनसे अपील है कि वहां पार्किंग की सुविधा नहीं है तो उन्हें पुलिस के निर्देशों का पालन करना होगा और अपनी पार्किंग की व्यवस्था देख कर आएं."



ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? नाना पटोले ने MVA के सामने रख दी अपनी 'मांग'