Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को कहा कि उनकी पत्नी नवनीत राणा महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा करते हुए हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी नवनीत राणा को राज्यसभा की सदस्यता का आश्वासन दिया है. मीडिया से बात करते हुए राणा ने कहा, 'उनकी पत्नी और अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद राज्य चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगी, जो अगले महीने होने की संभावना है.


नवनीत राणा को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी- रवि राणा


निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा, ''महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. मुझे लगता है कि नवनीत राणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. महाराष्ट्र BJP प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने लगातार कहा है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा, जो मुझे लगता है कि उनके लिए उचित है.


लोकसभा में अमरावती से चुनाव हार गई थीं नवनीत राणा


बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा अमरावती से हार गईं थीं. इस सीट पर कांग्रेस के बलवंत वानखड़े ने उन्हें शिकस्त दी थी. उन्होंने 2019 के आम चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी और 2024 में बीजेपी में शामिल हो गईं थी. बीजेपी ने उन पर भरोसा जताते हुए अमरावती से टिकट दिया था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा होने की संभावना है. कुछ दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र का दौरा करते हुए चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.


ये भी पढ़ें:


'...इसलिए महायुति में अजित पवार को किनारे करने की कोशिश', कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का BJP पर हमला