ED on Ravindra Waikar: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम मुंबई (West Mumbai) के जोगेश्वरी (Jogeshwari) में एक आलीशान होटल के निर्माण में कथित अनियमितताओं के संबंध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक रवींद्र वायकर से सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ की. एक अधिकारी ने बताया कि वायकर दोपहर को दक्षिण मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और रात नौ बजे कार्यालय से निकले.
क्या बोले विधायक रवींद्र वायकर?
उन्होंने जांच एजेंसी के कार्यालय से निकलते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने ईडी अधिकारियों के साथ सहयोग किया है और भविष्य में भी करूंगा. अगर बुलाया जाता है तो मैं दोबारा आऊंगा. मैंने कुछ गलत नहीं किया है.’’ ईडी की धनशोधन की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एक प्राथमिकी से उपजी है जिसमें आरोप लगाया था कि वायकर ने एक उद्यान के लिए आरक्षित नगर निगम के एक प्लॉट पर पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए गैरकानूनी तरीके से अनुमति हासिल की. प्राथमिकी के अनुसार, इससे बृहन्मुंबई महानगरपालिका को भारी नुकसान हुआ.
क्या बोले वायकर के वकील?
एजेंसी ने 9 जनवरी को वायकर और उनके व्यापारिक साझेदारों, संबद्ध संस्थाओं और जुड़े व्यक्तियों से संबंधित शहर के सात परिसरों में तलाशी ली थी. एजेंसी ने हाल ही में बयान दर्ज किए थे जिन्होंने भूमि भूखंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े मामले को निपटाया था. वायकर और अन्य आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. वायकर को इससे पहले 17 और 23 जनवरी को तलब किया गया था लेकिन उन्होंने पेशी के लिए समय मांगा था. महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वाइकर के खिलाफ ईडी की जांच सितंबर 2023 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज एक मामले पर आधारित है.