Kurla Building Collapse: मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुडालकर ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
मंगेश कुडालकर ने ट्वीट कर लिखा- दुखद घटना कुर्ला (पूर्व) के नाइक नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. दमकल, नगर निगम, पुलिस बचाव अभियान चला रही है, मंत्री एकनाथ शिंदे, विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा घायलों के परिवारों को एक लाख और मृतक व्यक्तियों के परिवार को 5 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
बता दें कि सोमवार को देर रात मुंबई के कुर्ला इलाके में चार मंजिला आवासीय इमारत ढह गई जिसमें कई लोग मलबे में दबे गए. मलबे में दबे लोगों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है और अब तक इस हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही बचाव अभियान जारी है और कई लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इसके साथ ही कुर्ला में हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल का मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी दौरा किया है. इस हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई तो होगी लेकिन फिलहाल पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन है. आदित्य ठाकरे ने कहा साल 2016 में इस इमारत को C1 की श्रेणी दी गई थी लेकिन उसके बाद यह इमारत C2 के कैटेगरी में आ गई. वहीं मुंबई कलेक्टर निधि चौधरी ने इस घटना पर कहा यह जगह सरकार ने 1966 में दी थी और यह इमारत 1975 में बनी थी. मुझे BMC के अधिकारियों ने बताया है कि इस इमारत को बीच में एक बार टूटा-फूटा बताया था लेकिन इसको एक ऑडिट द्वारा इसे मरम्मत योग्य बताया है. इमारतों को टूटा-फूटा घोषित करना यह BMC काम है.
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे का दावा- 50 विधायक हमारे साथ, जल्द आ सकते हैं मुंबई