Maharashtra Politics: बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) के रिश्तों में खटास, सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे ने की इस्तीफे की पेशकश
Mumbai News: श्रीकांत शिंदे ने कहा कि डोंबिवली के कुछ नेता अपने राजनीति स्वार्थ के लिए बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.मुझे किसी पद की कोई लालसा नहीं है.
Maharashtra News in Hindi: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों दलों की खटास शुक्रवार को उस समय और उभरकर सामने आई सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे (Dr Shrikant Shinde) ने अपने पद से इस्तीफा देने तक की बात कह दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन को बचाने के लिए वे अपना पद तक छोड़ सकते हैं.
क्या कहा है सीएम के बेटे ने
श्रीकांत शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि डोंबिवली के कुछ नेता अपने राजनीति स्वार्थ के लिए बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन के लिए बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.मुझे किसी पद की कोई लालसा नहीं है. बीजेपी और शिवसेना का लीडरशिप जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा,मैं उसका समर्थन करुंगा. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य फिर बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन बनाना और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाना है.
शिंदे ने कहा,''हम इस दिशा में जो काम कर रहे हैं, अगर कोई उसका विरोध करता है, कोई नाराज होता है और गठबंधन में कोई गड़बड़ी होती है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं.''
क्यों बिगड़ रहे हैं रिश्ते
श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं. दरअसल कुछ दिन पहले उनके निर्वाचन क्षेत्र के डोंबिवली में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी नंदू जोशी पर एफआईआर दर्ज हुई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे शिवसेना की चाल बताते हुए मानपाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के पीछे शिंदे गुट का हाथ बताया था.बाद में डोंबिलवी में मंत्री रविंद्र चौहान के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. इसमें शिंदे गुट का साथ न देने का फैसला किया गया था.
इसके पहले भी बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट में खींचतान नजर आई थी. डोंबिवली-दिवा शहर में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे थे. उनके कार्यक्रम को लेकर शहर में लगाए गए बैनर-पोस्टर पर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फोटो नहीं थी. इस पर बीजेपी ने नाराजगी जताई थी.
ये भी पढ़ें