Maharashtra: कोरोना प्रतिबंधों में सरकार ने दी ढील, सिनेमा हॉल से लेकर मॉल तक इन्हें मिली है छूट
महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 (Covid19) को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देते हुए कहा कि मुंबई (Mumbai) सहित 14 जिलों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित इन सेक्टर्स को छूट दी है.
Relaxation in Corona restrictions: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने बुधवार को कोविड-19 (Covid19) को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देते हुए कहा कि मुंबई (Mumbai) सहित 14 जिलों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तराओं और सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दे दी गई है. सरकारी अधिसूचना में कहा गया कि ये ऐसे जिले हैं जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक और 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है तथा इन जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है.
इन 14 जिलों में मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय, पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, नागपुर, रायगढ़, वर्धा, रत्नागिरी, सातारा, सांगली, गोंदिया, चंद्रपुर और कोल्हापुर शामिल हैं. अधिसूचना में कहा गया कि इन जिलों में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, रेस्तराओं और बार, खेल परिसरों, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थलों, नाट्यगृह, पर्यटन स्थलों, मनोरंजन पार्क आदि को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी जाती है.
राज्य में लगातार घट रहे केस
महाराष्ट्र में कोरोना का मामले प्रतिदिन कम हो रहे हैं. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,43,706 तक पहुंच गई है.
विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,225 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,12,568 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,106 रह गई है. बीते 24 घंटे में 65,821 नमूनों की कोविड-19 रोधी जांच की गई. अब तक 7,79,40,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 77 मामले सामने आए जबकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
यह भी पढ़ें
Pune News: पुणे में सफाई करने सेप्टिक टैंक में घुसे थे 4 लोग, दम घुटने से गई जान