Dhirubhai Ambani School Threat: बीकेसी पुलिस ने धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम सिंह झाला के रूप में हुई है. दरअसल, मंगलवार को मुंबई के बीकेसी स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुट गई थी और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पेशे से एक ड्राइवर है आरोपी विक्रम झाला


बता दें कि आरोपी विक्रम झाला को बीकेसी पुलिस ने गुजरात के मोरबी जिले से गिरफ्तार किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरोपी व्यक्ति पेशे से एक ड्राइवर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित व्यक्ति ने स्कूल के लैंडलाइन फोन पर मंगलवार की शाम 4.30 बजे को कॉल करके कहा था- 'मैंने आपके स्कूल में टाइम बम (Time Bomb) लगाया है'. इतना बोलकर कॉलर ने फोन कट कर दिया. थोड़ी देर बाद कॉलर ने दोबारा स्कूल के लैंडलाइन फोन पर कॉल किया और कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसे पुलिस पकड़े. कॉलर ने कहा कि ऐसा करूंगा तो पुलिस मुझे पकड़ेगी, मुझे जेल में डालेगी, जिसकी वजह से उसका सोशल मीडिया (Social Media) पर नाम होगा और उसे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी भी पूछेंगे.


आरोपी ने खुद बताई थी अपनी लोकेशन


वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. स्कूल प्रशासन का कहना है कि अंबानी परिवार को अक्सर धमकियां आती रहती हैं. इसी वजह से इस बारे में पुलिस को खबर दी गई. स्कूल की शिकायत के ही आधार पर बीकेसी पुलिस (BKC Police) ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(B) और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया धा. एक रोचक बात यह भी है कि फोन पर कॉलर ने स्वंय इस बात की जनकारी दी थी कि वह गुजरात (Gujarat) में है. जिसका बाद पुलिस मे गुजरात में उसकी तलाश शुरु की. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Job: महाराष्ट्र में जल्द होगी नगर परिषदों, निगमों और पंचायतों में 40 हजार रिक्त पदों पर भर्ती, सीएम शिंदे का एलान