Bank Fraud Case: BJP नेता प्रवीण दारेकर को राहत, बॉम्बे HC ने दो हफ्ते तक लगाई गिरफ्तारी पर रोक
Mumbai News: बॉम्बे हाई कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में भाजपा नेता प्रवीण दारेकर को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने की अवधि को मंगलवार को दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया.
Mumbai News: बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने धोखाधड़ी के एक मामले में भाजपा नेता प्रवीण दारेकर (Pravin Darekar) को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने की अवधि को मंगलवार को दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया. शहर की एक सत्र अदालत (Session Court) ने पिछले सप्ताह दारेकर को यह राहत प्रदान की थी.
दारेकर ने इस मामले में अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) के लिए हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने दारेकर को गिरफ्तारी से प्राप्त सरंक्षण की अवधि को बढ़ा दिया. सत्र अदालत ने दारेकर की अग्रिम जमानत याचिका को 25 मार्च को खारिज कर दिया था. हालांकि, अदालत ने भाजपा नेता को 29 मार्च तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था ताकि वह हाई कोर्ट का रुख कर सकें.
दारेकर की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन समय की कमी के कारण मामला सुनवाई के लिए नहीं जा सका. इस कारण दारेकर के वकील ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया, जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले को दो सप्ताह बाद अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के साथ ही गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि को बढ़ा दिया.
ये हैं आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता धनंजय शिंदे ने आरोप लगाया था कि दारेकर ने खुद को श्रमिक दर्शाते हुए मुंबई जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक के चुनाव में श्रमिक श्रेणी के तहत निदेशक पद के लिए चुनाव लड़ा था. इसके बाद दारेकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें