Zakir Naik Latest News: मलेशिया में रह रहे वांटेड इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने भारत वापस आने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जाकिर नाइक का कहना है कि उसके लिए भारत आना आसान है, लेकिन वहां से निकलना मुश्किल है. जाकिर नाइक तंज भरे लहजे में कहा कि जाना तो बहुत आसान है, लेकिन निकलना मुश्किल है. जब मैं भारत जाउंगा तो रेड कॉर्पेट बिछा दिया जाएगा और कहा जाएगा कि अंदर आओ जेल में बैठो. उनकी लिस्ट में नंबर वन आतंकी तो मैं ही हूं.''


जाकिर नाइक ने पाकिस्तानी यू-ट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि उसपर लगाए गए आरोप झूठे हैं. जाकिर नाइन ने कहा, ''काफी इल्जाम मुझपर लगाया गया है, लेकिन एक भी साबित नहीं हो पाया है. बांग्लादेश के हमले से शुरुआत हुई. 1 जुलाई 2016 में आतंकी हमला हुआ. इसमें 4-5 आतंकी शामिल थे. एक आतंकी मेरे फुसबुक का फॉलोअर था. इसको ट्विस्ट कर कहा गया कि मुझसे प्रेरित होकर उसने आतंकी हमला किया. प्रेरित करना और फॉलोवर होना अलग बात होती है. मुझे वहां की सरकार ने रातोंरात फेमस कर दिया.''


पीएम मोदी को लेकर फायदा हुआ- जाकिर नाइक
जाकिर नाइक ने पीएम मोदी को लेकर कहा, ''अभी तो 10 साल तो उनकी बहुत अच्छी थी. इस चुनाव में लोकप्रियता कम हो गई. उनकी पार्टी ने कहा कि हम 400 पार करेंगे, लेकिन अल्लाह की मदद से 50 प्रतिशत भी सीट नहीं मिली. उनकी पार्टी अकेले 50 प्रतिशत भी नहीं ला पाई. फिर से प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन उनका जो रौब था, वह खुद को खुदा मानने लगे थे. वह कम हो गया. जब उनके पास पूर्ण बहुमत होता तो कुछ भी कर सकते थे."


इस्लामिक उपदेशक को मलेशिया में शरण मिला हुआ है. वह धार्मिक उपदेशों के अलावा विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहता है. जाकिर नाइक के बारे में बताया दें कि वह मूल रूप से भारतीय है. उसका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. वह 59 वर्ष का है. भारत ने 2016 में उसके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन कर दिया था. एनआईए ने उसके खिलाफ UAPA के तहत केस भी दर्ज किया हुआ है. 


ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक नितेश राणे का विवादित बयान, '24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू...'