Remarks On Supriya Sule: जया बच्चन और प्रियंका चतुर्वेदी ने महिला नेताओं के साथ गवर्नर से की मुलाकात, मंत्री सत्तार को हटाने की मांग
Maharashtra News: शिवसेना (उद्धव गुट), NCP और सपा सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला.
Maharashtra Latest News: मुंबई के एनसीपी (NCR) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिवसेना (उद्धव गुट), राकांपा और समाजवादी पार्टी सहित अन्य समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं का एक महिला प्रतिनिधिमंडल सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मिला. समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और जल्द ही हम राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं सहित किसी भी व्यक्ति को मिसाल कायम करने के लिए बाहर कर देना चाहिए.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री सत्तार के आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था. गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर पथराव भी किया. एनसीपी ने उनको बर्खास्त करने की मांग की थी. पार्टी की तरफ से पुलिस को पेन ड्राइव भी दी गई थी. उस पेन ड्राइव में वो वीडियो थी जहां सत्तार ने, सुले के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.
मंत्री अब्दुल सत्तार के बयान पर क्या थी सुले की प्रतिक्रिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के एक दिन बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया गया और उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की गई. 'अपशब्द' पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में सुप्रिया सुले ने कहा था कि सत्ता में रहने वाले किसी व्यक्ति से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की गई थी और यह महाराष्ट्र की संस्कृति और महिलाओं के सम्मान की परंपराओं के खिलाफ है. सत्तार के अपशब्द, जिसने सत्तारूढ़ बालासाहेबंची शिवसेना (बीएसएस) को भी माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया.
सुले ने कहा था कि मंत्री की भाषा घिनौनी थी, जिसकी हर तरफ निंदा हो रही है, उन्हें ज्यादा महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने आग्रह किया, मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करती हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अब इस मामले पर टिप्पणी करना बंद कर दें.
औरंगाबाद जिला स्थित सिल्लोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सत्तार ने शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का जिक्र करते हुए कथित तौर पर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था, जब संवाददाताओं ने उनसे खोखे पर तंज के बारे में सवाल किया था. अब्दुल सत्तार ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते समय सुप्रिया सुले को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
इसे भी पढ़ें:
Maharashtra Crime: नवी मुंबई में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, किया लोहे की रॉड से हमला