Maharashtra News: आज पूरा भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र की विभिन्न जेलों से  189 कैदियों को रिहा किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.  बता दें कि  राज्य सरकार ने 189 बंदियों को विशेष छूट देने का आदेश जारी किया था. जेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किए गए कैदियों में नासिक और नागपुर की केंद्रीय जेलों से 35, पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल से 20, नवी मुंबई की तलोजा सेंट्रल जेल से 16, ठाणे सेंट्रल जेल से 11 और मुंबई सेंट्रल जेल (आर्थर रोड जेल) से चार कैदी शामिल हैं.


अच्छे आचरण के आधार पर मिली रिहाई


महाराष्ट्र कारागार विभाग ने पिछले सप्ताह कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए केंद्र ने कुछ श्रेणियों के कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर विशेष छूट और उन्हें तीन मौकों 15 अगस्त 2022,  26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त 2023 पर रिहा करने का फैसला किया है.


162 कैदी काट चुके हैं 66 प्रतिशत सजा


उन्होंने कहा कि कैदियों का चयन उनकी उम्र, जेल में बिताए समय, विकलांगता और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर किया गया है. जिन कैदियों को रिहा किया गया है उनमें से 16 की उम्र 60 या इससे अधिक है और वो जेल में अपनी 50 प्रतिशत सजा का समय काट चुके हैं. वहीं 162 कैदी ऐसे हैं जो अपनी सजा का 66 प्रतिशत समय काट चुके हैं.


एक कैदी बेहद गरीब, जुर्माना अदा नहीं करने पर नहीं मिली रिहाई


वहीं इनमें से 10 कैदियों की उम्र 18 से 21 साल के बीच है, जिन्होंने कभी भी दोबारा कोई क्राइम नहीं किया, जबकि एक कैदी बहुत ही गरीब है, जो अपनी सजा तो काट चुका है लेकिन जुर्माने की रकम अदा ना करने की वजह से उसे रिहाई नहीं मिली. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नौ केंद्रीय जेलों सहित कुल 60 जेल हैं. नवंबर 2022 तक इन जेलों में कुल कैदियों की संख्या 40 हजार से ज्यादा थी. 


यह भी पढ़ें:


Mumbai Fire: मुंबई के साकीनाका में 3 नंबर खाड़ी की झोपड़ी में लगी आग, आसपास की कई झोपड़ियां जलीं