Maharashtra News: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा पदक पुरस्कार की घोषणा की है. इसमें महाराष्ट्र के कई पुलिस अधिकारियों को चुना गया है. दरअसल, राष्ट्रपति ने औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस बल के पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया को पांच जाहल नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने और गढ़चिरौली में एक नक्सली को जिंदा पकड़ने के लिए इस पदक की घोषणा की है. औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 मार्च, 2021 को मनीष कलवानिया के नेतृत्व में सी-60 कमांडो टीम के साथ उत्तरी गढ़चिरौली के खोबारामेंढा घंटाड जंगल में नक्सल विरोधी तलाशी अभियान चलाया गया.
इसी दौरान इलाके में बैठे 80 से 90 नक्सलियों ने सुबह करीब पांच बजे अंधेरे का फायदा उठाया और सी-60 कमांडो टीम की ओर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मनीष कलवानिया के साथ सी-60 कमांडो टीम ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की ओर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस का दबाव बढ़ता देख दोपहर करीब एक बजे नक्सली वहां से भाग निकले. इस दौरान सी-60 कमांडो और नक्सलियों के बीच 8 से 9 घंटे तक भीषण मुठभेड़ हुई थी.
जाहल नक्सलियों का सफाया
इस बीच नक्सलियों को भागते देख सी-60 कमांडो टीम ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया और टीम ने एक नक्सली को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की. साथ ही पांच जाहल नक्सलियों को मार गिराया. इसमें टीमें अपने कुख्यात नक्सली कमांडर को भी पकड़ने में सफल रहीं जो नक्सली अभियानों में सबसे आगे था. इस पूरे ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हथियार, गोला-बारूद, बम, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई. इस दौरान नक्सलियों से जवाबी कार्रवाई करते हुए मनीष कलवानिया समेत उनके तीन सी-60 कमांडो घायल हो गए.
नक्सली हमले को किया था नाकाम
नक्सलियों के साथ करीब 9 घंटे चली मुठभेड़ में कलवानिया घायल हो गए थे. खुद घायल होने के बावजूद उन्होंने अपने घायल सैनिकों का आत्मविश्वास बनाए रखा. नक्सल आंदोलन को झकझोर देने वाले इस साहसिक और वीरतापूर्ण प्रदर्शन के लिए मनीष कलवानिया को देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा द्वितीय "शौर्य पदक" से सम्मानित किया गया है. इसी बीच औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस बल में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत जयदत बबन भवर को भी भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने दो साल के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक से नवाजा है. उन्होंने गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित और दूर-दराज के क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: BMC चुनाव से पहले मेयर पद पर BJP ने ठोका दावा, आशीष शेलार ने शिंदे गुट को लेकर कही ये बात