Republic Day 2022: महाराष्ट्र में यूं मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न, सीएम उद्धव ठाकरे ने फहराया तिरंगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा फहराया. ठाकरे ने एक संदेश के जरिए नागरिकों को शुभकामनाएं दीं
Republic Day Celebration: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने घर पर तिरंगा फहराया. ठाकरे ने एक संदेश के जरिए नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और इस बात का भरोसा जताया कि संगठित देश किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष के कारण आजादी मिली.
तिरंगा फहराये जाने के लिए आयोजित समारोह में ठाकरे की पत्नी रश्मि, पुत्र एवं राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे, राज्य के मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खड़गे मौजूद थे.
भारतीय प्रजासत्ताक दिनाच्या शुभेच्छा!
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 26, 2022
Happy Republic Day! #RepublicDay pic.twitter.com/ed1L6lqVrc
शिवाजी पार्क में हुआ जश्न
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी पार्क में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे भी पत्नी रश्मि के साथ वहां पहुंचे और समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने गवरनर से मुलाकात भी की. समारोह के दौरान गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, “हमारे पास सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण को पूरा करने का लक्ष्य है. ‘बेस्ट’ इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही मुंबई में चल रही हैं.” उन्होंने कहा कि राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने वालों के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की है.
Mumbai | Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshiyari met CM Uddhav Thackeray and his wife Rashmi Thackeray during Republic Day celebrations at Shivaji Park pic.twitter.com/xsMfJCwBHn
— ANI (@ANI) January 26, 2022
नागपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस
महाराष्ट्र के नागपुर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर आरएसएस के हैडक्वाटर में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान आरएसएस के नागपुर महानगर संचालक में तिरंगा फहराया.
Maharashtra: RSS' Nagpur Mahanagar sanghchalak Rajesh Loya unfurls the national flag at RSS Headquarters in Nagpur. pic.twitter.com/IBvRG8isCS
— ANI (@ANI) January 26, 2022
यह भी पढ़ें
Padma Awards 2021: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के 10 लोगों को मिला पद्म सम्मान, यहां देखें पूरी लिस्ट
Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार गिर रहे कोरोना के मामले, यहां जानें ताजा आंकड़ा