लोकसभा चुनाव को बचे हुए पांच चरणों के लिए चुनाव प्रचार जारी है. नेता और राजनीतिक दल जनसंपर्क में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. नेताओं के लिए उनके परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में हैं. महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जब सुप्रिया सुले के लिए उनकी बेटी रेवती सुले चुनाव प्रचार में उतरीं.
बारामती सीट पर ननद बनाम भाभी
रेवती सुले ने बारामती में अपनी मां के लिए पदयात्रा की. उनके साथ चचेरे भाई युगेंद्र पवार भी मौजूद थे. सुप्रिया सुले शरद पवार गुट से बारामती सीट पर एक बार फिर किस्मत आजमा रही हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला भाभी सुनेत्रा पवार से है, जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं. इस लिहाज से बारामती को महाराष्ट्र की हॉट सीट मानी जा रही है.
7 मई को बारामती सीट पर होगी वोटिंग
बारामती सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. यहां से सुप्रिया सुले मौजूदा सांसद हैं. उनके चुनाव प्रचार में परिवार के सदस्य भी जुट गए हैं. युगेंद्र पवार ने कहा कि लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी लोग खुश हैं. उन्होंने दावा किया कि आम लोग हमारे साथ हैं.
अजित पवार के बयान पर क्या बोले भतीजे युगेंद्र पवार?
युगेंद्र पवार ने चाचा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, अजित पवार ने कहा था कि युगेंद्र को विधायक बनना है. इस पर उन्होंने कहा, "मैं विधायक बनने के सपने नहीं देखता हूं. ये कभी मेरे दिमाग में नहीं आया.दादा आसानी से बोल देते हैं लेकिन उनके हर बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाता है."
बता दें कि बारामती से सुनेत्रा पवार के लिए उनके बेटे पार्थ पवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. एक तरह से बारामती में पूरा पवार परिवार चुनावी माहौल में शामिल हो गया है.