Thane News: रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व अधिकारी और उसका निजी सहायक गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में एक गांव तलाठी (राजस्व अधिकारी) और उसके निजी सहायक को गिरफ्तार किया है.
Thane News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में एक गांव तलाठी (Revenue Officer) और उसके निजी सहायक को गिरफ्तार किया है. एसीबी (ACB) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दरअसल, बाढ़ में अपनी गुमटी गंवाने वाले एक व्यक्ति ने यहां कल्याण शहर के सहद गांव में राजस्व कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन किया था.
एसीबी के बयान के मुताबिक, राजस्व अधिकारी अमृता प्रमोद बडगुजर (Revenue Officer Amrita Pramod Badgujar) और उनके निजी सहायक अनंत भास्कर कांटे (35) ने उस व्यक्ति को मुआवजा दिलवाने के एवज में उससे कथित तौर पर 15 हजार रुपये की मांग की. उस व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत एसीबी की ठाणे (Thane) इकाई में दर्ज कराई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और बुधवार को सहद के राजस्व कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए निजी सहायक को रंगे हाथों पकड़ लिया.
एसीबी के मुताबिक, बाद में महिला अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Weather Update: कुछ दिन की राहत के बाद मुंबई में फिर बढ़ेगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी
Maharashtra News: CM उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर की बैठक, बड़े नेताओं सहित कई मंत्री हुए शामिल