Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के केसों में आज मामूली बढ़त दर्ज की गई है. बीते दो दिनों में जहां कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़े में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं मंगलवार को इनमें बढ़त देखी गई. मंगलवार को महाराष्ट्र में 34,424 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, यदि मुंबई की बात करें तो, यहां अभी भी कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को मुंबई में 11,647 नए संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो राज्य में इसके 44 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक ओमिक्रोन के 1,281 कुल केस सामने आए हैं, जिनमें से 499 संक्रमित डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. कोरोना के संक्रमितों की मौत के आंकड़े की बात करें तो मंगलवार को राज्य में 22 लोगों ने इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी. वहीं, मुंबई में इससे संक्रमित 2 लोगों की मौत के मामले सामने आए.
महाराष्ट्र में अब तक 69,87,938 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, साथ ही 66,21,070 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की बात करें तो अभी 2,21,477 लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं.
बीते कुछ दिनों की बात करें तो सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 33,470 नए मामले आए , जबकि रविवार को मिले 44,388 मामले सामने आए थे. वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना के कुल 19474 नए मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को कोरोना के 13638 मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें