Maharashtra Assembly Election 2024: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपने भाई धीरज देशमुख के लिए चुनाव प्रचार में उतरे हैं. रितेश ने लातूर में चुनाव प्रचार में विरोधियों पर हमला करते हुए कहा, ''लोग कहते हैं कि धर्म खतरे में है, लेकिन यह तो उनकी पार्टी है जो खतरे में है. और वे अपनी पार्टी को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'' धीरज देशमुख के सामने लातूर ग्रामीण से बीजेपी के रमेश कराड हैं.

    


रितेश ने रविवार रात को रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''भगवान कृष्ण ने कहा कि कर्म ही धर्म है. जो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं वे अपना धर्म निभा रहे हैं. जो अपना काम नहीं करते उन्हें धर्म की जरूरत है. जो दावा करते हैं कि धर्म खतरे में है, तो यह उनकी पार्टी है जो खतरे में है, और वे अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्हें बताइए कि हम अपने धर्म की रक्षा खुद कर लेंगे, आप पहले विकास की बात कीजिए.''   


रितेश ने विरोधी पार्टी की जमानत जब्त करने की मांग की


रितेश देशमुख ने कहा कि देश के शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए. किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि धीरज ने उस चुनाव में 1.21 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. रितेश ने लातूर ग्रामीण की जनता से अपील कि इस तरह से वोट कीजिए कि विपक्ष के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाए.


पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे रितेश ने युवाओं से अपील की कि वे अपने वोट के महत्व को समझें. उन्होंने महाराष्ट्र की पहचान को बचाते हुए राज्य के हर नागरिक के सम्मान और अधिकार को सुरक्षित रखने पर जोर दिया.


ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर चेक किया गया उद्धव ठाकरे का बैग, विदर्भ के दौरे पर थे पूर्व CM