(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai News: अंधेरी ईस्ट सीट पर ऋतुजा लटके की उम्मीदवारी खतरे में, शिवसेना उद्धव गुट ने बीएमसी पर लगाया यह आरोप
Mumbai Politics: शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता अनिल परब ने कहा कि रमेश लटके का परिवार उनके साथ है. ऋतुजा लटके शिवसेना उद्धव बाला साहेब गुट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि उनका प्लान B भी तैयार है.
Mumbai Politics: मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन की वजह से यह चुनाव कराया जा रहा है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन अब उनकी उम्मीदवारी पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. कारण है उनका इस्तीफा मंजूर न होना. अब शिवसेना के उद्धव गुट ने कहा है कि उनके पास प्लान बी भी है. उसका कहना है कि किसी भी कीमत पर वह इस सीट को अपने हाथ से नहीं जाने देगी. इस मामले में शिवसेना उद्धव गुट ने अदालत की शरण ली है.
शिवसेना उद्धव गुट के आरोप
शिवसेना के उद्धव गुट के प्रवक्ता अनिल परब ने बताया कि रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) वो क्लर्क हैं. उन्होंने दो सितंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अनुरोध किया था कि चुनाव होने के बाद उनका इस्तीफा मंजूर किया जाए. परब ने कहा कि अब बीएमसी ने कहा है कि गलत तरीके से इस्तीफ़ा दिया गया था, इसलिए ऋतुजा लटके यह इस्तीफा मान्य नहीं होगा.
परब ने कहा कि ऋतुजा लटके की सब फाइल बराबर है. उन्होंने कहा कि बीएमसी आयुक्त पर दबाव है की वो ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार नहीं करें.
उन्होंने कहा कि इस्तीफा बीएमपी कमिश्नर तक जाने की बात ही नहीं है, ऋतुजा लटके लेवल चार की कर्मचारी हैं.उद्धव गुट के इस शिवसेना नेता ने आरोप लगाया है कि ऋतुजा रमेश लटके पर शिंदे गुट लगातार दबाव डाल रहा है की वो एकनाथ शिंदे गुट से चुनाव लड़ें.
बीएमसी आयुक्त से की यह मांग
परब ने कहा, ''मैंने आयुक्त से लिखित में मांग किया है कि वो लिखित में बताएं की ऋतुजा लटके का इस्तीफ़ा क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि इस मामले में बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर की गई. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट में न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अदालत में बीएमसी यह स्पष्ट करे कि वो इस्तीफ़ा क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रमेश लटके का परिवार हमारे साथ है. ऋतुजा लटके शिवसेना उद्धव बाला साहेब गुट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि हमारे सब प्लान (प्लान B) भी तैयार है. शिवसेना इस सीट पर चुनाव लड़ेगी और अंधेरी की सीट शिवसेना की थी हमारी रहेगी.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 'D कंपनी' से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया