Maharashtra Politics: 'रोहित पवार कौन हैं?' MLA प्रणीति शिंदे की तीखी प्रतिक्रिया पर NCP विधायक का आया रिएक्शन, बोले- 'वह मेरी...'
Rohit Pawar and Praniti Shinde: एनसीपी विधायक रोहित पवार के सोलापुर लोकसभा सीट को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जानिए उन्होंने क्या है.
![Maharashtra Politics: 'रोहित पवार कौन हैं?' MLA प्रणीति शिंदे की तीखी प्रतिक्रिया पर NCP विधायक का आया रिएक्शन, बोले- 'वह मेरी...' Rohit Pawar NCP MLA Congress MLA Praniti Shinde reaction Solapur Lok Sabha seat Maharashtra Politics: 'रोहित पवार कौन हैं?' MLA प्रणीति शिंदे की तीखी प्रतिक्रिया पर NCP विधायक का आया रिएक्शन, बोले- 'वह मेरी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/dfcfe8f424072b89a5c586372ba92cb31676104766010359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics News: एनसीपी विधायक रोहित पवार के सोलापुर लोकसभा सीट को लेकर दिए गए बयान के बाद एनसीपी और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोहित पवार पहली बार विधायक बने हैं इसलिए उनमें अभी भी वह बचकानापन है. शिंदे के बयान के बाद अब एनसीपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. रोहित पवार के समर्थक और कार्यकर्ता रोष व्यक्त कर रहे हैं. वहीं अब रोहित पवार ने एक खास ट्वीट कर इस विवाद पर पर्दा डालने की कोशिश की है. रोहित पवार ने कहा है कि प्रणीति शिंदे मेरी बड़ी बहन हैं और उन्हें बोलने का पूरा अधिकार है.
ट्वीट कर कही ये बात
रोहित पवार ने कहा, सोलापुर सीट को लेकर अपने बयान से उपजे विवाद को रोहित पवार ने रोकने की कोशिश की है. इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सांसद प्रणीति शिंदे के बयान से खफा कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. वह मेरी बड़ी बहन हैं और उन्हें बोलने का पूरा अधिकार है. इसलिए, आपस में बहस किए बिना, आज की मुख्य बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए अपनी ऊर्जा खर्च करें.”
प्रणीति शिंदे ने क्या कहा?
कौन हैं सोलापुर लोकसभा सीट को लेकर बयान देने वाले विधायक रोहित पवार? इस तरह की प्रतिक्रिया कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विधायक प्रणीति शिंदे ने दी है.
रोहित पवार ने क्या कहा?
सोलापुर लोकसभा रिजर्व निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे लगातार दो बार हार चुके हैं. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मांग है कि सोलापुर की आरक्षित सीट बिना स्थानीय स्तर पर खुद चुनाव लड़े एनसीपी को दे दी जाए. हाल ही में रोहित पवार ने भी सोलापुर के अपने दौरे में बयान दिया था कि सोलापुर लोकसभा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला महाविकास अघाड़ी की बैठक में लिया जाएगा. सोलापुर लोकसभा सीट पर उनके एनसीपी के परोक्ष दावे को लेकर सोलापुर में दोनों कांग्रेस के बीच विवाद छिड़ गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)