(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में खेला होना तय? चाचा अजित पवार की पार्टी को लेकर रोहित पवार का बड़ा दावा
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दावों का बाजार गरम है. शरद पवार गुट ने फिर दावा किया है कि अजित पवार गुट के नेता उनके संपर्क में हैं.
Rohit Pawar On NCP MLAs: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की सियासी तस्वीर बदल गई है. महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं और उसकी भी तैयारी शुरु हो गई है. इस बीच शरद पवार गुट एनसीपी (SP) के नेता रोहित पवार ने एक फिर से ये कहकर सियासी पारा गरम कर दिया है कि अजित पवार गुट के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने कहा, "हम शुरू से ही यह कह रहे हैं कि 18-19 (एनसीपी विधायक) हमारे संपर्क में हैं. मानसून सत्र समाप्त होने के बाद हम फैसला करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, ''अभी अधिवेशन होगा. इसमें फंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को दिया जाएगा और जब फंड दिया जाता है तो सब साथ में मिलकर वहां पर अजित दादा रहेंगे. अगर कोई एमएलए आज आ जाएं तो क्षेत्र को फंड नहीं मिलेगा. ऐसे में बहुत सारे विधायक कहेंगे या कह रहे हैं कि एक बार अधिवेशन हो जाने दो फिर उसके बाद हम ऩिर्णय लेंगे''.
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही सियासी दल एक दूसरे के नेताओं से संपर्क होने का दावा कर रहे हैं. शरद पवार का गुट कई मौकों पर ये कह चुका है कि उनके संपर्क में अजित पवार गुट के नेता हैं. जयंत पाटिल ने भी कुछ दिनों पहले इस पर बयान दिया था. हालांकि, अजित पवार का गुट इन दावों को खारिज कर चुका है.
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग दावों ने सियासी माहौल को गरम कर दिया है. सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी भी दावा कर चुकी है कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. लोकसभा चुनावों में एनडीए को झटके का सामना करना पड़ा. वहीं विपक्षी गठबंधन एमवीए ने दमदार प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA की संभावित सीट शेयरिंग, इस पार्टी को मिलेंगी सबसे ज्यादा सीटें?