महाराष्ट्र में नेता कुछ न कुछ ऐसा बयान जरूर देते हैं जो चर्चा में आ जाता है. इस बार कुछ ऐसा ही बयान अजित पवार के भतीजे और एनसीपी नेता रोहित पवार ने दिया है. उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के नेता संजय सिरसाट पर निशाना साधा है. दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से तीसरी बार कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट है. हालांकि, ये भी बात हो रही है कि कैबिनेट विस्तार को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. ऐसे में शिंदे गुट के उन विधायकों के नारागजगी की भी चर्चा होने लगी है, जो मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रोहित पवार ने शिंदे गुट के नेता संजय सिरसाट पर बिना नाम लिए निशाना साधा है.


रोहित पवार ने औरंगाबाद में कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब होने के पीछे दो वजहें हो सकी हैं. पहला ये कि अजित पवार अब 'पावर' में आ चुके हैं और वो सीएम पद के दावेदार बन चुके हैं. दूसरा ये कि शिंदे के साथ के 40 में से कुछ विधायक नाराज हैं. रोहित पवार ने दावा किया कि शिंदे गुट के कुछ विधायक मंत्री बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें प्रवक्ता बना दिया गया है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री बीमार हैं या नहीं, लेकिन राज्य बीमार है."


Maharashtra: महाराष्ट्र में दिलचस्प हुई सियासत! अब शरद पवार-अजित पवार की मुलाकात पर सुप्रिया सुले ने दिया ऐसा बयान


वहीं एनसीपी में टूट पर उन्होंने कहा, "जो रहते हैं वे कट्टर बने रहते हैं. जो लोग भी पवार साहब के विचारों से सहमत हैं वे सभी पवार साहब के साथ हैं। जो लोग काम के लिए सत्ता में रहने की सोच रहे थे, वे वहां चले गए। जनता के बीच रहने वाले लोग हमारे साथ हैं. बीजेपी राज्य और केंद्र में सत्ता में है. हर कोई जानता है कि उनके दवाब का सिस्टम है."


बीजेपी पर भी साधा निशाना


रोहित पवार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने लोगों को भरोसा में लेने का रास्ता चुना है. ये रास्ता आसान नहीं है. बीजेपी अब कहीं न कहीं डरी हुई है. बीजेपी पर लोगों को भरोसा नहीं है. इसलिए वो पार्टी और परिवार को तोड़ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद की बात करते हैं लेकिन बीजेपी में ही बहुत परिवारवाद है.