अजित पवार गुट को मोदी कैबिनेट में नहीं मिली जगह तो रोहित पवार ने कसा तंज, जानें क्या कहा?
PM Modi Oath Taking Ceremony: शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने कहा अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि लोकसभा में उन्हें उससे कोई फायदा नहीं हुआ.
Narendra Modi 3.0 Cabinet: केंद्र की नई सरकार का आज (9 जून) शपथग्रहण है. इस बीच एनसीपी में कैबिनेट मंत्री को लेकर घमासान मचा है. इस सियासी घटनाक्रम को लेकर विरोधियों को बोलने का मौका मिल गया है. शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने इस मसले को लेकर अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल पर तंज कसा है. एनसीपी (SP) नेता रोहित पवार ने कहा है कि बीजेपी साफ तौर से ये संदेश देना चाहती है कि लोकसभा चुनाव में उनसे कोई फायदा नहीं हुआ.
शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने कहा, ''जो लोग (अजित पवार) बीजेपी के साथ जाते हैं उनकी ताकत कम हो जाती है. बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि लोकसभा में उन्हें उससे कोई फायदा नहीं हुआ. इन सबमें प्रफुल्ल पटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. अजित पवार के साथ सबसे चतुर व्यक्ति प्रफुल्ल पटेल हैं."
बता दें कि शपथग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ रविवार (9 जून) को बैठक हुई थी. इसमें एनसीपी की ओर से कोई मौजूद नहीं था. केंद्र की नई सरकार में शामिल होने के लिए कोई कॉल न आने से NCP सुप्रीमो अजित पवार की नाराजगी की बात सामने आई. अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं तो वहीं, प्रफुल्ल पटेल पार्टी के राज्यसभा से मेंबर हैं.
इससे पहले 7 जून को भी एनडीए की बैठक हुई थी. गठबंधन के तमाम दलों के साथ अजित पवार भी दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि एनडीए के नेता के तौर पर उनकी पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महायुति को कुल 17 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई है तो सीएम एकनाथ शिंदे गुट को 7 सीटों पर जीत मिली. वहीं, अजित पवार गुट कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका. एनसीपी को मजह एक सीट से ही संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: