Indian Cricket Player in Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधान परिषद ने रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है. परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे ने इस प्रस्ताव को पारित होने से पहले पढ़ा. इस बीच खबर है कि इंडियन प्लेयर्स महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात करेंगे. इस बात की जानकारी शिवसेना के ही एक नेता ने दी है. विधानसभा में खिलाड़ियों से मिलने से पहले सीएम एकनाथ शिंदे पर एनसीपी शरद पवार गुट ने तंज कसा है. 


रोहित पवार ने सीएम शिंदे पर कसा तंज
एनसीपी (SP) नेता और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार कहते हैं, "अगर आप इस पोस्टर को देखें... तो क्या उन्होंने विश्व कप के लिए कुछ किया है. भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेला है, उन्होंने हमारे लिए विश्व कप जीता है, उनकी तस्वीरें यहां (पोस्टर पर) होनी चाहिए."






रोहित पवार ने आगे कहा, "हालांकि सरकार बीजेपी की है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सभी बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर आपने उन्हें (खिलाड़ियों को) विधान परिषद की ओर से बुलाया है, तो इसका मतलब है कि केवल भारतीय टीम की तस्वीर होनी चाहिए और उसके नीचे 'महाराष्ट्र के सभी विधायकों' की ओर से लिखा होना चाहिए. वे (बीजेपी) विश्व कप का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. यही उनकी मानसिकता है, जिसका हम विरोध करते हैं. हम विधानसभा अध्यक्ष से पोस्टर बदलने का अनुरोध करने जा रहे हैं."


टी20 विश्व कप विजेता भारत का मुंबई में हीरो की तरह स्वागत किया गया. विक्ट्री परेड में हजारों लोगों ने भाग लिया. वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए जनसैलाव उमड़ा. मरीन ड्राइव से लेकर वानखड़े स्टेडियम तक लोगों की भारी भीड़ देखी गई.


ये भी पढ़ें: NCP की बैठक में शामिल हुए नवाब मलिक तो BJP ने जताई आपत्ति, अब अजित पवार की आई प्रतिक्रिया