इस पार्टी के अध्यक्ष का बयान, 'बारामती में सुप्रिया सुले को चुनाव जिताने में मदद करूंगा'
Maharashtra Lok Sabha Elections: आरएसपी अध्यक्ष महादेव जानकर ने दावा किया कि अगर MVA उन्हें टिकट देती है तो वह माढा लोकसभा सीट (Madha Lok Sabha Seat) से बड़ी मार्जिन से जीतेंगे.
![इस पार्टी के अध्यक्ष का बयान, 'बारामती में सुप्रिया सुले को चुनाव जिताने में मदद करूंगा' RSP Mahadev Jankar on Sharad Pawar Supriya sule Maharashtra Lok Sabha Elections 2024 इस पार्टी के अध्यक्ष का बयान, 'बारामती में सुप्रिया सुले को चुनाव जिताने में मदद करूंगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/137f84ca5fcb8e5f898c05caea4565bd1711109648494129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच राष्ट्रीय समाज पार्टी (RSP) के अध्यक्ष महादेव जानकर ने शुक्रवार (22 मार्च) को दावा किया कि अगर महा विकास अघाड़ी (MVA) उन्हें टिकट देती है तो वह माढा लोकसभा सीट (Madha Lok Sabha Seat) से 2.5 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की भी मदद करेंगे क्योंकि माढा और बारामती पश्चिमा महाराष्ट्र में पड़ोसी निर्वाचन क्षेत्र है.
बीजेपी माढ़ा से सांसद रंजीत निंबालकर को फिर से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि सूत्रों ने कहा कि पार्टी सहयोगी विजयसिंह मोहिते पाटिल चाहते थे कि उनके भतीजे धैर्यशील मोहिते पाटिल यहां से चुनाव लड़ें.
महादेव जानकर ने किया बड़ा दावा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक RSP के अध्यक्ष महादेव जानकर ने इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे में एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में वो शरद पवार के खिलाफ माढा से चुनाव लड़ा और 98,743 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी का वोट बैंक माढा और बारामती में है. उन्होंने बताया कि उनके ज्यादातर कार्यकर्ता ओबीसी, धनगर समुदायों से हैं और मैं 2.5 लाख मार्जिन वोटों से जीतूंगा.
'शरद पवार मेरी मदद करेंगे और मैं सुप्रिया सुले की'
आरएसपी प्रमुख महादेव जानकर ने कहा कि शरद पवार उन्हें माढा से जीतने में मदद करेंगे, जबकि वह सुप्रिया सुले की मदद करेंगे, जो बारामती से मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन का मतलब ही है देना और लेना. जानकर ने बाताय कि मेरी पार्टी के जमीनी स्तर के कैडर के कारण 2014 में बीजेपी ने मेरे साथ गठबंधन किया लेकिन, उन्होंने मेरे विधायक राहुल कुल को लालच देकर अपने पाले में कर लिया. जानकर ने कहा कि उन्होंने पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के वरिष्ठ नेताओं, बीजेपी नेता विजयसिंह मोहिते पाटिल और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के रामराजे निंबालकर से भी मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? इस सीट से टिकट दे सकती है कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)