RSS Meeting in Pune: पुणे में गुरुवार को होगी RSS की बैठक, मोहन भागवत, बीजेपी नेता जेपी नड्डा लेंगे भाग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
RSS: पुणे में गुरुवार को आरएसएस की एक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मोहन भागवत सहित संघ से जुड़े लगभग 36 संगठन भाग लेंगे और अपना अनुभव साझा करेंगे.
![RSS Meeting in Pune: पुणे में गुरुवार को होगी RSS की बैठक, मोहन भागवत, बीजेपी नेता जेपी नड्डा लेंगे भाग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा RSS Meeting in Pune Mohan Bhagwat Dattatreya Hosabale BJP JP Nadda will participate in annual conference RSS Meeting in Pune: पुणे में गुरुवार को होगी RSS की बैठक, मोहन भागवत, बीजेपी नेता जेपी नड्डा लेंगे भाग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/9cb4b0fb8f80ea6963a3a6b04b70f4e91694664718050359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RSS Meeting in Pune: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गुरुवार से यहां शुरू हो रही तीन दिवसीय समन्वय बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली से लेकर सामाजिक सद्भाव बनाए रखने तक के मुद्दों पर चर्चा होगी. एक विज्ञप्ति के अनुसार, संघ से जुड़े लगभग 36 संगठन वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें इसके प्रमुख मोहन भागवत सहित आरएसएस के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
आरएसएस की विज्ञप्ति के अनुसार, सभा में पांच मुख्य विषयों - पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली, जीवन-मूल्य आधारित पारिवारिक व्यवस्था, सामाजिक समरसता पर जोर, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्यों का पालन - पर चर्चा की जाएगी. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल होंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का संकलन करना, एक दिशा तय करना और राष्ट्रीय भावना के साथ काम करना है ताकि काम की गति बढ़ सके.
लोग साझा करेंगे अपना अनुभव
सभा में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. ये सभी संगठन कई वर्षों से सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं और इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने-अपने क्षेत्र में एक विशेष स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि बैठक में वे अपने अनुभव साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य पर भी चर्चा होगी. बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि राष्ट्रीय परिस्थिति और वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करेंगे.
बैठक में ये सभी होंगे शामिल
विज्ञप्ति में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख (प्रचार विंग प्रमुख) के हवाले से कहा गया है कि इन संगठनों के प्रतिनिधि अपने काम को आगे बढ़ाने के बारे में अपनी योजनाएं साझा करेंगे. इसमें कहा गया है कि भागवत के अलावा, आरएसएस सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले और सभी सह सरकार्यवाह (महासचिव) - कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, मुकुंद और रामदत्त चक्रधर - बैठक में भाग लेंगे. सभा में विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, बीजेपी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और अन्य सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)