Maharashtra Budget Session: नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का सदन में हंगामा, कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार से, मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की BJP की अपील पर बयान देने की मांग की.
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य सरकार से, मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की भारतीय जनता पार्टी की अपील पर बयान देने की मांग की. इसके बाद भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सोमवार को मलिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
#WATCH | BJP leaders stage protest at Maharashtra Assembly against the State govt, demand resignation of state minister Nawab Malik and also raise slogans against special public prosecutor (SPP) Pravin Chavan, at Mumbai pic.twitter.com/m8JvTkHumx
— ANI (@ANI) March 9, 2022
बुधवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को या तो मलिक से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाल देना चाहिए.
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में सदन में तत्काल घोषणा करनी चाहिए. इसके बाद भाजपा सदस्य आसन के समक्ष पहुंच गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. हंगामे के कारण विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी. भाजपा मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर शाम को मुंबई में प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढे़ं
Maharashtra: नवाब मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध, बॉम्बे HC दायर की याचिका