Maharashtra: 'दिल्ली के महाराष्ट्र सदन से हटाई गई इन महान हस्तियों की मूर्ति', रुपाली चाकणकर का गंभीर आरोप
Rupali Chakankar: रूपाली चाकणकर ने आरोप लगाते हुए कहा, विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर दिल्ली के महाराष्ट्र सदन से सावित्रीबाई फुले और अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा को हटाया गया.
![Maharashtra: 'दिल्ली के महाराष्ट्र सदन से हटाई गई इन महान हस्तियों की मूर्ति', रुपाली चाकणकर का गंभीर आरोप Rupali Chakankar said Savitribai Phule Ahilyadevi Holkar Statues removed from Maharashtra Sadan Maharashtra: 'दिल्ली के महाराष्ट्र सदन से हटाई गई इन महान हस्तियों की मूर्ति', रुपाली चाकणकर का गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/f503003e97f0dcc7382806dd006b73cd1685324968712359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birth Anniversary of Vinayak Damodar Savarkar: आज पहली बार दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में स्वतंत्रता नायक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कई सांसदों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. इस घटना के बाद एनसीपी की नेता और महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने गंभीर आरोप लगाया है.
रूपाली चाकणकर ने किया ट्वीट
रूपाली चाकणकर ने एक ट्वीट में कहा, ''आज दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर वहां से सावित्रीबाई फुले और पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर की प्रतिमा को हटाया गया और इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए. पुण्यस्लोक अहिल्या देवी होल्कर की जयंती अभी तीन दिन दूर है, देश में नारी सम्मान के आंदोलन में सबसे आगे रहने वाली इन दो महान महिलाओं का यह अपमान उनके अस्तित्व और उनके गौरवशाली इतिहास को नकारने की मानसिकता को उजागर करता है."
आज दिल्लीमधील महाराष्ट्र सदन येथे विनायक दामोदर सावरकर यांच्या जयंतीनिमित्त कार्यक्रम आयोजित केला होता.यावेळी तेथून क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले आणि पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर यांचा पुतळा हटविण्याचे दुष्कृत्य करण्यात आले आणि विशेष म्हणजे या कार्यक्रमाला महाराष्ट्राचे…
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) May 28, 2023
की ये मांग
साथ ही रूपाली चाकणकर ने मांग की है कि राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस घटना का संज्ञान लें और उचित कार्रवाई करें. महाराष्ट्र सदन में आज स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की 140वीं जयंती मनाई गई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सावरकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. महाराष्ट्र सरकार सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्रवीर गौरव दिवस' के रूप में मना रही है. सरकार ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी. स्वतंत्रवीर गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)