Russia Ukraine War: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री उदय सामंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ाई कर रहे राज्य के करीब 1200 छात्रों की सुरक्षित वापसी के प्रबंध किए जाएं. रूस (Russia) ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से विपक्षी दलों और अन्य लोगों की ओर से वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों (Indian Students) को बाहर निकालने की मांग उठ रही है. 


महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिखकर भी यही मांग की है. सामंत ने 23 फरवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यूक्रेन में युद्ध जैसे हालात के कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के जीवन को खतरा हो सकता है.’’ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा कि हवाई मार्ग से वापस आने की सुविधा और दूसरे संसाधनों के अभाव के चलते यूक्रेन में महाराष्ट्र के छात्र फंसे हुए हैं.






उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने अतीत में इसी तरह के हालात में दूसरे देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला है. आपसे आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे महाराष्ट्र के 1200 छात्रों को बाहर निकालने के लिए प्रबंध किए जाएं.’’


यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर


वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए  केंद्र सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ-साथ वहां फंसे लोग वेबसाइट पर भी मदद मांग सकते हैं. स्टूडेंट्स +911123012113, +911123014104, +911123017905, 1800118797 नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा छात्र situationroom@mea.gov.in पर मेल करके मदद मांग सकते हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के नंबर +380997300428, +380997300483 पर भी कॉल करके हेल्प ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Money Laundering Case: Nawab Malik को लेकर कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- 'पहली नजर सही लग रहे हैं आरोप'


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को मिले 1,182 नए कोरोना मामले, 19 मरीजों की हुई मौत