Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग के बीच में कई भारतीय छात्र (Indian Students) फंस गए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के भी करीब 1200 छात्र वहां फंसे हुए हैं. अब इसे लेकर मुंबई (Mumbai) के जिलाधिकारी राजीव निवतकर (DM Rajeev D. Nivatkar) ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किए हैं. जिला अधिकारी ने यूक्रेन में फंसे शहर के निवासियों से सहायता के लिए निर्दिष्ट नंबर और ई-मेल पर सम्पर्क करने की अपील की है. जिलाधिकारी के कार्यालय ने कहा कि छात्रों सहित शहर के कई निवासी यूक्रेन में फंसे हैं. ये सभी लोग 022-22664232 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
इससे पहले विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने भी यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर 1800118797, टेलीफोन नंबर- 011-23012113 / 23014105 / 23017905 और फैक्स नंबर 011-23088124 जारी किया है. साथ ही, मंत्रालय ने मदद के लिए एक मेल आईडी भी जारी किया है.
डर के माहौल में हैं छात्र
यूक्रेन-रूस के बीच जंग का आज दूसरा दिन है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन के कई हिस्से बमों के धमाके से थर्रा उठे. ताजा हालात इतने भयावह हैं कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है. उन छात्रों के लिए मुसीबतें बढ गई है, जो युद्ध की आशंका के कारण अपने स्वदेश लौटना चाहते थे. यूक्रेन के हालात कैसे हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां खाने के सामान के लिए मारा मारी हो रही है. वहां फंसे भारतीय छात्रों ने बताया है कि यहां पानी की भी किल्लत हो गई है और एटीएम से पैसा भी नहीं निकल रहा है.
मंत्री उदय सामंत ने पीएम को लिखा पत्र
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ाई कर रहे राज्य के करीब 1200 छात्रों की सुरक्षित वापसी के प्रबंध किए जाएं. महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिखकर भी यही मांग की है. सामंत ने 23 फरवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यूक्रेन में युद्ध जैसे हालात के कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के जीवन को खतरा हो सकता है.’’ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा कि हवाई मार्ग से वापस आने की सुविधा और दूसरे संसाधनों के अभाव के चलते यूक्रेन में महाराष्ट्र के छात्र फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें