Ruta Awhad Reactions: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SP) के नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने एक कार्यक्रम के दौरान ओसामा बिन लादेन और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि अब वो खुद इस पर सफाई दे रही हैं. 


ठाणे में मीडिया से बातचीत में शरद गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड की पत्नी ऋता अव्हाड ने कहा, "आज की पीढ़ी पढ़ती नहीं है. इसलिए, मैंने उनसे कहा कि वे अपना मोबाइल फोन छोड़ दें और इसके बजाय पढ़ें. मैंने उनसे कहा था कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 'विंग्स ऑफ फायर' पढ़ें. उनकी यात्रा अद्भुत है.''






विवादित बयान पर ऋता अव्हाड की सफाई


उन्होंने आगे कहा, ''मैंने उन्हें यह भी बताया कि जीवन का एक और पक्ष भी है- जैसे कि ओसामा बिन लादेन. जन्म से अच्छा या बुरा नहीं होता, लेकिन वह इतना बुरा बन गया. ओसामा पर एक किताब है जो उसकी हत्या के बाद महीनों तक न्यूयॉर्क में बेस्टसेलर रही इसलिए, यह दिलचस्प है कि किसी के जीवन में क्या होता है जो किसी को अच्छा या बुरा बनाता है. मुझे नहीं पता कि यह क्या है?"


लादेन की एपीजे अब्दुल कलाम से की थी तुलना


दरअसल, ऋता अव्हाड ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के महत्व पर बोल रही थीं. इसी दौरान ऋता ने बच्चों से आंतकी ओसामा बिन लादेन की जीवनी पढ़ने की बात कही. उन्होंने इस दौरान कहा,'' एपीजे अब्दुल कलाम जिस तरह राष्ट्रपति बने थे, उसी तरह ओसामा बिन लादेन आतंकवादी बना था. लादेन पैदाइशी आतंकी नहीं था लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? यह समाज ही था जिसने उसे ऐसा बनने के लिए मजबूर किया.'' 


ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह पर 'जाति पंचायत' ने सामाजिक बहिष्कार का दिया तुगलकी फरमान, पुलिस ने लिया एक्शन