Maharashtra News: राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख फिरौती वसूली मामले में नया मोड़ आ गया है. निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीपी मांझा की रिपोर्ट के अनुसार, वाजे ने कहा था कि अनिल देशमुख पीए के जरिए पैसे लेते थे. इतना ही नहीं वाजे ने बयान कहा कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिखकर सारी जानकारी दी है. बता दें कि अनिल देशमुख ने कुछ दिन पहले देवेन्द्र फड़णवीस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे.


सचिन वाजे ने कहा मैं किसी भी वक्त नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं. अनिल देशमुख पीए के माध्यम से पैसे लेते थे इसके सबूत भी सीबीआई के पास हैं. मेरी तरफ से सारे सबूत दे दिए गए हैं. मैंने इस संबंध में देवेन्द्र फड़णवीस को भी पत्र लिखा है जिसमें जयंत पाटील का भी है.


जेल में बंद हैं सचिन वाझे
बता दें कि मनसुख हिरेन हत्या मामले और उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरे पत्र रखने के आरोप में सचिन वाझे फिलहाल जेल में हैं. सत्ता बदलने के बाद अनिल देशमुख पर वसूली का आरोप लगा था. परमबीर सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. अब इसकी पुष्टि सचिन वाजे ने भी कर दी है. उस वक्त वाझे अक्सर बंगले पर आते थे और पीए के संपर्क में भी थे. अब सचिन वाजे ने सामने आकर सफाई दी है कि देशमुख पीए के जरिए पैसे लेते थे. उन्होंने इस संबंध में पत्र लिखकर न सिर्फ आरोप लगाए हैं बल्कि देवेंद्र फड़णवीस को सबूत भी दिए हैं. तो अब इस मामले में एक अलग मोड़ आने की संभावना है.


इस मामले में हुई थी सचिन वाजे की गिरफ्तारी
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र के साथ स्कॉर्पियो कार छोड़ने के मामले में एनआईए ने सबसे पहले मुंबई पुलिस के सहायक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे, उनके सहयोगी रियाज काजी और पुलिस निरीक्षक सुनील मानेन को गिरफ्तार किया था.


वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सचिन वाझे, अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में भ्रष्टाचार के एक मामले में सचिन वाजे, अनिल देशमुख और दो अन्य को गिरफ्तार किया था. सचिन वाझे ने जांच में बताया था कि उन्होंने अनिल देशमुख के आदेश पर मुंबई के बार और रेस्टोरेंट से पैसे वसूले थे.


यह भी पढ़ें: CM एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की आज होगी मुलाकात, क्या हैं मायने?