Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले को लेकर BJP नेता राम कदम का बड़ा बयान, 'पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस...'
Saif Ali Khan New: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हो, पुलिस इसको सुनिश्चत करें.

Saif Ali Khan Latest New: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हो, पुलिस इसको सुनिश्चत करें.
मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार की सुबह यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#WATCH | Over attack by an intruder on actor Saif Ali Khan at his Bandra home, BJP leader Ram Kadam says, "According to Police, a man entered the actor's house with the intention of robbery, and in a scuffle with the man the actor suffered injuries. The Police will investigate… pic.twitter.com/VmrVScf4Ki
— ANI (@ANI) January 16, 2025
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे.
सैफ की हालत खतरे से बाहर
मुंबई पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.
बॉलीवुड अभिनेता पर हुए 6 वार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लीलावती अस्पताल के डॉ. उत्तमानी ने बताया, "सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया. उन पर छह वार किए गए थे, जिनमें से 2 गहरे थे. इनमें से एक रीढ़ के पास लगा था. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है."
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर चाकू से हमले से पहले क्या हुआ था? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

