Saif Ali Khan Attack: सीएम देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, 'किस प्रकार की मंशा से...'
Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद महायुति सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घिरी हुई है. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर अपना बयान दिया है.
Mumbai News: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि इसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी है यह किस तरह का हमला है सभी जानकारी पुलिस ने दी है. ऐसा कहना की मुंबई असुरक्षित है यह गलत है. मुंबई पूरी तरह से सुरक्षित है. किस प्रकार की मंशा से यह हमला हुआ है सभी चीजें जल्द ही सामने आएंगी.
सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ था. उनपर हमलावर ने कई बार चाकू से हमला किया जिसमें उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. हमले के पीछे का मकसद भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में 10 टीमें लगाई गई हैं.
#WATCH | Mumbai: On the attack on actor Saif Ali Khan, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Police has given you all details regarding this. What kind of attack is this, what is actually behind this and what was the intention behind the attack is all before you." pic.twitter.com/8lMegAtxNJ
— ANI (@ANI) January 16, 2025
अब खतरे से बाहर हैं सैफ
इस बीच इलाज कर रहे डॉक्टरों का बयान आया है जिनके मुताबिक सैफ अली खान को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. वह अब खतरे से बाहर हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली नौकरानी से पूछताछ की है. पुलिस को उसपर शक है.
उधर, हाई प्रोफाइल शख्स पर इस तरह हुए हमले से हर कोई हैरान है. राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और विपक्षी दल आरोप लगा रहा है कि महायुति सरकार कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने में नाकाम है. शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य़ ठाकरे ने तंज भरे लहजे में पूछा कि क्या सरकार में कोई है जिसे जनता की सुरक्षा की चिंता है? वहीं, सैफ अली खान के प्रशंसक और बॉलीवुड हस्तियां उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर अटैक मामले में आदित्य ठाकरे ने पूछा सवाल, 'क्या सरकार में कोई है जिसे...'