Mumbai News: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि इसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी है यह किस तरह का हमला है सभी जानकारी पुलिस ने दी है. ऐसा कहना की मुंबई असुरक्षित है यह गलत है. मुंबई पूरी तरह से सुरक्षित है. किस प्रकार की मंशा से यह हमला हुआ है सभी चीजें जल्द ही सामने आएंगी.
सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला हुआ था. उनपर हमलावर ने कई बार चाकू से हमला किया जिसमें उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. हमले के पीछे का मकसद भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में 10 टीमें लगाई गई हैं.
अब खतरे से बाहर हैं सैफ
इस बीच इलाज कर रहे डॉक्टरों का बयान आया है जिनके मुताबिक सैफ अली खान को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है. वह अब खतरे से बाहर हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली नौकरानी से पूछताछ की है. पुलिस को उसपर शक है.
उधर, हाई प्रोफाइल शख्स पर इस तरह हुए हमले से हर कोई हैरान है. राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और विपक्षी दल आरोप लगा रहा है कि महायुति सरकार कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने में नाकाम है. शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य़ ठाकरे ने तंज भरे लहजे में पूछा कि क्या सरकार में कोई है जिसे जनता की सुरक्षा की चिंता है? वहीं, सैफ अली खान के प्रशंसक और बॉलीवुड हस्तियां उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर अटैक मामले में आदित्य ठाकरे ने पूछा सवाल, 'क्या सरकार में कोई है जिसे...'