Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. चोरी के इरादे से आरोपी घुसा था. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आगे की डिटेल साझा की जाएगी. पुलिस ने कहा कि चोरी के दौरान सैफ अली खान से हाथापाई हुई. 


सूत्रों ने कहा कि आरोपी सीढ़ी के माध्यम से बारहवीं मंजिल पर पहुंचा, जहां सैफ अली खान रहते हैं. फायर स्केप का इस्तेमाल किया गया. उसने चोरी करने की कोशिश की और सैफ अली खान पर हमला किया और वो फरार हो गया.






आरोपी की तलाश जारी


मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम प्रभादेवी इलाके में गश्त कर रही है. सूत्रों का दावा है कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में संदिग्ध हो सकता है. 


सैफ पर बुधवार-गुरुवार की रात को ढाई बजे हमला किया गया था. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया.


बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के साथ-साथ अन्य संबंधित धाराओं, जिसमें ट्रेस पासिंग भी शामिल है, के तहत बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


कैसी है सैफ अली खान की तबीयत?


सैफ अली खान के हेल्थ पर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि उनके शरीर पर कई खरोंच हैं. रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट थी. उन्हें आईसीयू में भर्ती शिफ्ट किया गया है.


'इनका सरनेम खान है, इसलिए...', सैफ अली खान हमला मामले में महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान