Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हुए चाकू से हमले के बाद हड़कंप मच गया है. उन पर अटैक के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस घटना की मुस्तैदी से जांच कर रही है. इस बीच पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए हैं.


सूत्रों ने दावा किय है कि इन दोनों संदिग्धों में से ही कोई एक संदिग्ध हो सकता है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया है. हालांकि पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं. दोनों की तलाश चल रही है.


घटना से 2 घंटे पहले के फुटेज की हुई थी जांच
इससे पहले मुंबई पुलिस ने घटना के पहले से दो घंटे तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन घर के अंदर कोई आते नहीं दिख रहा है. पुलिस को शक है की हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था. वहीं अब पुलिस को अन्य सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए हैं.


पूरे मामले की कर रहे जांच- डीसीपी
उधर, अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई डीसीपी दीक्षित गेदाम का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कल रात दो- तीन बजे हमें सूचना मिली कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ है. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हम इस पूर मामले की कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं. वहीं, एक्टर की हालत में अब स्थिर है. वो खतरे से बाहर हैं.


ये भी पढ़ें


'सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में घुस रहा था चोर और फिर...', पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा