Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह-सुबह चार बजे घर में चाकू से हमला हो गया. चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से सैफ पर अटैक कर दिया. सूत्रों के मुताबिक चोर की सैफ अली खान की नौकरानी से बहस हुई और उसने नौकरानी पर हमला कर दिया. इसकी आवाज सुनकर सैफ अपने रुम से बाहर आए जिसके बाद हमलावर उन पर हमला कर दिया. इन सबके बीच पुलिस को नौकरानी के रोल पर संदेह हो रहा है.


पुलिस को शक है कि हमलावर नौकरानी से मिलने आया होगा, दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई होगी. हमलावर ने नौकरानी पर हमला करने की कोशिश की, सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और वह घायल हो गए. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है नौकरानी ने उसे अंदर आने दिया हो.


नौकरानी का बयान होगा दर्ज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौकरानी का बयान दर्ज किया जाएगा. पुलिस को नौकरानी के रोल को लेकर संदेह हो रहा है. क्या नौकरानी ने चोर की घर में एंट्री करवाई है. नौकरानी की मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बयान दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा सैफ अली खान के स्टाफ के तीन लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.


आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 टीमों का गठन
बता दें कि गुरुवार तड़के बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर धारदार हथियार से हमला हुआ है. कथित तौर पर उनके घर में चोरी की मंशा से आए आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. वहीं, अब आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है.


ये भी पढ़ें


सैफ अली खान पर हुआ हमला तो फडणवीस सरकार पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, बोलीं- 'बाबा सिद्दीकी, सलमान खान और अब...'