Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एनसीपीएसपी गुट के प्रमुख  शरद पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई की कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो गई है? इसी क्षेत्र में एक की हत्या कर दी गई और अब दूसरे पर हमला हुआ, यह चिंताजनक है. मुख्यमंत्री को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जनता अब उनके साथ है.


मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उनपर चाकू से हमला किया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक यह घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर 15 और 16 जनवरी की दरम्यानी रात की है. हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


घटना के समय घर परिजन भी थे मौजूद 


मुंबई पुलिस के अफसर के मुताबिक एक अनजान शख्स सैफ अली खान के घर में चोरी के मकसद से घुस आया था. उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के अलावा कुछ परिजन भी घर में मौजूद थे. फिलहाल, मुंबई पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है.


सैफ अली खान के प्रशंसक शॉक्ड


दूसरी तरफ इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर सूचना फैलने के बाद से अभिनेता सैफ अली खान के प्रशंसक अचंभित हैं. उन्हें यह नहीं समझ में आ रहा है​ कि आखिर सैफ पर कोई हमला क्यों करेगा? सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक इस घटना को लेकर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं. 


शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने भी कहा है कि सैफ अली खान पर हमले के बाद कहा कि कि मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. प्रदेश में जनता सुरक्षित नहीं है.


 यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले को लेकर BJP नेता राम कदम का बड़ा बयान, 'पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस...'