Saif Ali Khan Attack: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. घर में घुसकर चाकू से हमले के बाद पुलिस पर सवालिया निशाना उठने लगे हैं. इस बीच शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरा है.
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई. सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है. यह उन घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है."
'मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कैसे'
उन्होंने आगे लिखा, "उन्होंने आगे बाबा सिद्दीकी जी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है. सलमान खान को बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब सैफ अली खान के साथ हुआ वो भी सब बांद्रा में. बांद्रा एक ऐसा इलाका जहां सबसे ज्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान के घर काम करने वाले 3 लोग हिरासत में, पूछताछ के लिए थाने ले गई पुलिस