Sanjay Raut Reaction: मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान एक कलाकार हैं. उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. हाल ही में उन्होंने और उनके परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
संजय राउत ने कहा, "जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, तब पीएम मोदी मुंबई में थे. इस राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. मुंबई और बीड में क्या हो रहा है? आम जनता सुरक्षित नहीं है. ऐसी घटनाएं हर दिन हो रही हैं."
संजय राउत ने के मुताबिक, "पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सैफ अली खान खुश थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान तैमूर का भी जिक्र किया था. कल पीएम मोदी मुंबई में थे. उसी वक्त सैफ पर चाकू से कातिलाना हमला हुआ. इससे साफ है कि मुंबई में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सैफ पर हमला इसका उदाहरण है. अगर मैं, इस पर बोलूंगा तो सभी कहेंगे कि बोलता है."
महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर साधा निशाना
संजय राउत के मुताबिक, "महाराष्ट्र में पिछले तीन सालों से कानून-व्यवस्था हवा में है. सभी का ध्यान केवल सभाओं, सम्मेलनों, उत्सवों, प्रधानमंत्री के स्वागत और शिविरों में लगा हुआ है. इस कारण से बीड़ से लेकर मुंबई तक, चांदा से लेकर बांदा तक कहीं भी कानून-व्यवस्था नियंत्रण में नहीं है."
उन्होंने कहा, "सैफ अली खान पर उस समय चाकू से हमला हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में थे. क्या सारी सुरक्षा उनकी सुरक्षा में लगा दी गई क्या? प्रधानमंत्री भले ही मुंबई में हैं, लेकिन राज्य में क्या हो रहा है, यह राज्य के गृहमंत्री को सोचना चाहिए."
'सुरक्षा के बीच कलाकारों पर हमला'
संजय राउत ने आगे कहा, "अगर हम इस पर कुछ कहते हैं, तो उन्हें परेशानी होती है. महाराष्ट्र में आम जनता को कोई सुरक्षा नहीं है. सड़क पर, घर में, झुग्गियों में कहीं भी चोर और डकैत घुस जाते हैं. बड़े कलाकारों के घरों के बाहर भारी सुरक्षा रहती है, लेकिन वहां भी चोर आसानी से घुस जाते हैं और हमला करते हैं. पीएम मोदी के लिए यह एक बड़ा झटका है."
हाल ही में सैफ अली खान और उनका परिवार मोदी से मिलने गया था और अब उन पर हमला हुआ है. इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के लिए सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. राज्य के गृहमंत्री को यह समझना चाहिए.
वीआईपी सुरक्षा में 90 फीसदी पुलिस
शिवसेना सांसद संजय राउत के अनुसार, "राज्य की 90 फीसदी सुरक्षा पुलिस भ्रष्ट नेताओं और प्रभावशाली लोगों की सुरक्षा में लगी है. कोई भी उप शाखा प्रमुख पर हमला हो जाए, तो उसे दो गनर मिलते हैं. जिला प्रमुख को पांच गनर मिलते हैं. आम लोगों को कोई सुरक्षा नहीं है, लेकिन भ्रष्ट बिल्डरों को पूरी सुरक्षा मिलती है. सैफ अली खान को भारत सरकार ने पद्मश्री दिया है, लेकिन पद्मश्री पाने वाले व्यक्ति भी मुंबई में सुरक्षित नहीं हैं.'
वाल्मीक कराड मसले पर डाला पर्दा- संजय राउत
उन्होंने आगे कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस को यह देखना चाहिए कि ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. नागपुर मुख्यमंत्री का शहर है और सौ महिलाओं पर अत्याचार होने तक पुलिस क्या कर रही थी?
यह एक दिन में नहीं हुआ. संजय राउत ने बताया कि वाल्मीक कराड मामला जांच का विषय है. हमारी जानकारी के अनुसार इस पर पर्दा डाला गया है.