Saif Ali Khan Attack: मुंबई में कहां रहते हैं सैफ अली खान, कितनी है उनके घर की कीमत?
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर मुंबई में चाकू से हमला हुआ है. उनके घर में घुसे चोर ने सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार किया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर और छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान पर चाकू से हमला के बाद उनका घर चर्चा में है. ऐसे हम आपको बता रहे हैं कि मुंबई में उनका घर कहां है. मायानगरी मुंबई में छोटे नवाब का घर बांद्रा में है. बांद्रा मुंबई का पॉश इलाका है. आम तौर पर बड़े बॉलीवुड स्टार इसी इलाके में रहते हैं. हालांकि इतने पॉश इलाके में सैफ अली खान जैसे मशहूर और बड़े एक्टर पर चाकू से हमला एक गंभीर मामला है.
मुंबई में सैफ अली खान और करीना कपूर जिस घर में रहते हैं, वह शांतनू शरण कहलाता है. अनुमान के मुताबिक सैफ अली खान के इस घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. मुंबई के अलावा और कई शहरों में सैफ अली खान का घर है. उनका एक घर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. सैफ अली खान का पुशतैनी गांव भी हरियाणा में है. यही वजह है कि उन्हें नवाब पटौदी के नाम से भी जाना जाता है. पटौदी उनके गांव का नाम है. ये जगह हरियाणा के गुरुग्राम से सटे इलाकों में आता है.
क्या है पूरा मामला?
बुधवार देर रात उनके घर में चोर घुस आया था, जिससे उनकी बहस हुई और फिर चोर ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी उनके चोटों की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
लीलावती अस्पताल ने शुरुआत में सैफ को लेगे चोटों की जानकारी जरूर शेयर की है. डॉक्टर्स के मुताबिक सैफ के गर्दन और रीढ़ पर चोट है. लेकिन, यह कितनी गहरी है इसे लेकर अभी खुलासा होना बाकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
