Saif Ali Khan Knife Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को मुंबई की अदालत ने बुधवार (29 जनवरी) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान वकील ने कोर्ट में कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए पुलिस कस्टडी की आवश्यकता नहीं है.


कोर्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से पूछा कि हम आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजते हैं और कब आपकी टीम कोलकत्ता से वापस आ जाएगी तब अगर कस्टडी की आवश्यकता होगी तो देखेंगे.


हथियार को FSL के लिए भेजा गया- वकील


पुलिस के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा, ''आरोपी से शस्त्र (चाकू) बरामद किया गया है. हथियार को FSL के लिए भेजा गया है. आरोपी बहुत होशियार है, उसने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी.'' 


फिंगर प्रिंट पर क्या बोली मुंबई पुलिस?


इससे पहले मंगलवार (28 जनवरी) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा था कि जिसे गिरफ्तार किया है वही आरोपी है. हमने सही आरोपी पकड़े हैं. आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. एडिशनल कमिश्नर परमजीत सिंह दहिया ने फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने के दावों पर कहा कि फिंगर प्रिंट की कोई आधिकारिक रिपोर्ट अभी तक मुंबई पुलिस को नहीं मिली है.


अधिकारी ने कहा, ''पुलिस के पास चेहरे का मिलान करने वाली तकनीक (फेस रिकग्निशन) के इस्तेमाल का भी विकल्प है और हम इसका इस्तेमाल करेंगे.'' उन्होंने कहा कि चाकू और हेक्सा ब्लेड की बरामदगी की गई है, उसकी रिपोर्ट आने वाली है.


सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक हमलावर ने चाकू से छह बार वार किए थे. पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में 19 जनवरी को शरीफुल इस्लाम को ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था. 


(सूरज ओझा के इनपुट के साथ)


'अखिलेश यादव के कार्यकाल का कुंभ मेला...', महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान