'BJP ने परमबीर सिंह को....', पिता पर लगे आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के बेटे का पलटवार
Maharashtra Politics: परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका एनसीपी-एसपी ने खंडन किया है. अब अनिल देशमुख के बेटे सलील ने पिता के बचाव में बड़ा दावा किया है.
!['BJP ने परमबीर सिंह को....', पिता पर लगे आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के बेटे का पलटवार salil deshmukhl son of anil deshmukh claimed BJP shielded param bir singh maharashtra 'BJP ने परमबीर सिंह को....', पिता पर लगे आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के बेटे का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/734cbc62ade3d1b0a4d48eacfd0abb3c1723355649669490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के बेटे सलिल देशमुख (Salil Deshmukh) ने परमबीर सिंह मामले में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. सलील ने शनिवार को यह दावा किया कि बीजेपी ने एंटीलिया मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को NIA की गिरफ्तारी से बचाया. सलील ने यह दावा भी किया कि अब बीजेपी परमवीर सिंह का इस्तेमाल उनके पिता के खिलाफ किया जा रहा है.
सलिल देशमुख ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि परमबीर सिंह उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों वाला एक वाहन रखने और उसके ड्राइवर की मौत का मास्टरमाइंड है. इस मामले में परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया था.
बीजेपी ने परमबीर सिंह को बचाया- सलील
सलील ने कहा कि जब महा विकास अघाड़ी सरकार को परमबीर सिंह भूमिका के बारे में पता चला तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी को परमबीर सिंह को गिरफ्तार किया जाना था. हालांकि उन्होंने बीजेपी की शरण ले ली थी. सलील ने आरोप लगाया कि वह बीजेपी नेताओं के निर्देश पर अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं.
परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख को लेकर किया है यह दावा
दरअसल, सलील पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ताजा आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने दावा किया था गृह मंत्री रहते हुए अनिल देशमुख ने उन पर बीजेपी के कुछ नेताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज करने का दबाव डाला था. बता दें कि परमबीर ने यह आरोप भी लगाया था कि अनिल देशमुख ने बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा था. इन आरोपों के बाद अनिल देशमुख ने 2021 में गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
अनिल देशमुख पर फडणवीस ने लगाए ये आरोप
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि परमबीर सिंह ने मुझे और अन्य बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने के प्रयासों के बारे में जो कहा वह पूरी तरह सच है, परमबीर सिंह ने केवल एक घटना के बारे में बात की लेकिन चार ऐसी घटनाएं हैं जिनमें मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी. वहीं, अनिल देशमुख ने यह दावा किया था कि फडणवीस परमबीर सिंह को बचाने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शिवसेना UBT और MNS में ठनी, उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला करने वालों को राज ठाकरे ने दी शाबाशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)