Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच जारी है. इस वारदात ने सलमान खान के फैंस को शॉक में डाल दिया. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी रहे हैं. ऐसे में अभिनेता के चाहने वालों को उनकी भी चिंता होने लगी. हर कोई ये जानना चाहता है कि घटना के बाद सलमान खुद को कैसे संभाल रहे हैं.


सलमान खान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज़ की पत्रकार मेघा प्रसाद से खास बातचीत में इन्हीं सवालों के जवाब दिए हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान की वजह से हुई, इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि इससे कोई ताल्लुक है. बाबा सिद्दीकी का इससे क्या ताल्लुक हो सकता है.''






सलमान के परिवार पर क्या हुआ असर? 


बाबा सिद्दीकी की मौत का सलमान खान के परिवार पर क्या असर हुआ है? इस पर उन्होंने कहा, ''बाबा सिद्दीकी दोस्त था. मिलता था. बहुत पुराना दोस्त था. अफसोस तो हुआ. अब क्या कर सकते हैं. अच्छा व्यक्ति था. बहुत से लोगों की उसने मदद भी की थी.''


किस बात की माफी- सलीम खान


सलीम खान से उसके बारे में सवाल किया गया जिसमें कहा गया कि काला हिरणा मामले में सलमान खान अगर बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगने लेंगे तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा. इस पर उन्होंने कहा, ''माफी उससे मांगी जाती है जिसके साथ आपने कुछ गलत किया हो. आपने जो गुनाह किया है. किसी का दिल दुखाया है उससे माफी मांगों. आप दरख्त के सामने थोड़ी कहेंगे कि मुझे माफ कर देना.''


'जानवरों से मोहब्बत करता है सलमान'


सलीम खान ने कहा, ''डिमांड आई है कि पांच करोड़ देंगे तो माफी दे देंगे. यह केवल एक्सटॉर्शन का केस है. देते जाओगे, कब तक दोगे.'' उन्होंने दावा किया कि सलमान जानवरों से बहुत प्यार करते हैं और वह हिरण की हत्या नहीं कर सकते.


ये भी पढ़ें- MVA में सीट शेयरिंग पर उद्धव ठाकरे की कांग्रेस-शरद पवार को नसीहत, 'बातचीत टूटने के बिंदु तक...'