Mufti Salman Azhari News: भड़काऊ भाषण (Salman Azhari Hate Speech) देने के आरोप में गिरफ्तार मौलान मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस मुंबई से दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई है. अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर रविवार देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला.


अजहरी के समर्थन में हजारों की भीड़ घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गई. खूब नारेबाजी की गई. इसके बाद अजहरी ने समर्थकों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि वह कानून का सामना करेंगे. जांच में सहयोग करेंगे. 


मौलान मुफ्ती सलमान अजहरी ने क्या कुछ कहा?


उन्होंने कहा, ''मैं अपराधी नहीं हूं, न ही मुझे किसी अपराध के लिए यहां लाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. हम उनका सहयोग कर रहे हैं, आप लोग भी सहयोग करें. कानून-व्यवस्था का मसला हो सकता है. अगर मेरे भाग्य में होगा तो मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं, लेकिन आप सब ये जगह खाली कर दीजिए''






अजहरी के अपील के बाद भी भीड़ के शांत नहीं होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. खुद इलाके के डीसीपी को मौके पर मौजूद रहकर मोर्चा संभालना पड़ा.


पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी हेमराज राजपूत ने कहा कि मुंबई में शांति है. मुंबई की सड़कों पर शांति है. कोई भी अफवाह पर विश्वास नहीं करें, मुंबई पुलिस का सहयोग करें. मुंबई के लोगों के लिए पुलिस रास्ते पर है.


बीते 31 जनवरी के दिन गुजरात के जूनागढ़ में विवादित भाषण के मामले में गुजरात पुलिस ने मौलाना और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. मुफ्तीर सलमान अजहरी पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


मौलान मुफ्ती सलमान अजहरी के वकील का बयान


हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तारी पर उनके वकील आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन किया था, हमने इसका विरोध किया और हमने यह भी कहा कि उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था. हमें नोटिस नहीं दिया गया था. 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है.


Delhi Weather Update: दिल्ली में IMD का येलो अलर्ट, आज बारिश के आसार, जानें- पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?