Hate Speech Case: मौलाना सलमान अजहरी के समर्थकों ने किया हंगामा, अब मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन, कई गिरफ्तार
Salman Azhari Arrested: इस्लामिक उपदेशक मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी रिहाई की मांग को लेकर थाने के बाहर जमा हुए भीड़ के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Maulana Mufti Salman Azhari: हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया गया है. मौलाना की रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर सैकड़ों समर्थक जमा हुए थे. इस दौरान मुंबई पुलिस ने उस भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुई थी जब गुजरात एटीएस मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को पुलिस स्टेशन ले आई थी. मामला आईपीसी की धारा 353, 332, 333, 341, 336 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. घाटकोपर पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मुफ्ती सलमान को गुजरात ले जाया गया है. मुंबई पुलिस ने CCTV इकट्ठा किए हैं, उपद्रव के विडियोज से लोगों की शिनाख्त की जा रही है.
पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया किया
एक अधिकारी ने बताया कि घृणा भाषण मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने रविवार को इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई में हिरासत में लिया और शाम को उनके साथ चली गई. मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उनकी तत्काल रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. अधिकारी ने कहा, ''इससे इलाके में यातायात रुक गया.''
अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम अजहरी को लेकर रवाना हो गई है. गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उपदेशक द्वारा कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जूनागढ़ पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, यह भाषण 31 जनवरी की रात जूनागढ़ में 'बी' डिवीजन पुलिस स्टेशन के पास एक खुले मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया था.
वीडियो वायरल होने के बाद, अजहरी और स्थानीय आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मालेक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (सार्वजनिक उत्पात के लिए अनुकूल बयान देना) के तहत पहली सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी.).
ये भी पढ़ें: Salman Azhari Arrested: मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई से गुजरात ले गई पुलिस, क्या है ताजा अपडेट?