Salman Khan-Zeeshan Siddique Death Threat News: महाराष्ट्र में अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को फिर से धमकी मिली है. सूत्रों ने बताया कि यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया है. धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को आया था. फोन पर शख्स ने अभिनेता सलमान खान और विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी है और पैसे की मांग की है. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, जब मामले की जांच की गई तो कॉल करने वाला शख्स नोएडा का निकला. मुंबई पुलिस ने नोएडा से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी उम्र 20 साल है. आरोपी की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया धमकी देने वाले युवक ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की, लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अलर्ट है पुलिस
बता दें कि यह धमकी ऐसे वक्त में दी गई है, जब कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई कि सलमान खान के साथ नजदीकी के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या करवाई है. हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.
सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर हुई थी फायरिंग
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी दी गई है. सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोली भी चलाई गई थी, जिस संबंध में मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. वहीं, हाल में बीबीसी से बातचीत में जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, यह आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या कराई गई.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP के इस नेता ने की बगावत, शिवसेना के सामने भी संकट, शाइना एनसी का राह होगी मुश्किल!